यश त्रिपाठी
– खाना खाने के बाद मां पिता सहित 2 भाइयों की अचानक बिगड़ी हालत। चीख पुकार सुन पहुँचे पड़ोसी उल्टियां कर रहे परिवार की हालत देख हुये सन्न। आनन फानन में पुलिस को सूचना दे सबको पहुंचाया जिला अस्पताल। हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टर ने सभी को किया रिफर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आंटी गांव का मामला। ग्रामीणों ने बेहोश परिवार की बेटी पर लगाया खाने में जहर देने का आरोप। प्रेम प्रसंग के चलते लगाया जहर खिलाने का आरोप। डॉक्टर कर रहे पूरे परिवार को दौरा पड़ने की बात। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की मामले की जांच।