Homeताजा खबरेखुदाई के दौरान मजदूर को मिले ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के

खुदाई के दौरान मजदूर को मिले ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के

240 ऐतिहासिक सिक्कों को सौंपा गया पुलिस को

दमोह। कोतवाली थाना अंतर्गत असाटी वार्ड में बुधवार को एक घर निर्माण के दौरान कॉलम के लिए खोदे गए गड्ढे में ब्रिटिश शासन काल के सिक्के मिले हैं करीब 240 की संख्या में मिले गैस्टिक के चांदी के बताए जा रहे हैं जिसकी जांच शुरू कर दी गई है वही संभावना यह भी जताई जा रही है कि यहां पर इस तरह के और भी सिक्के हो सकते हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार टॉकीज चौराहे के समीप असाटी वार्ड को जाने वाली गली में एक भवन निर्माण के चलते कॉलम के लिए गड्ढे खोदे गए थे इसी दौरान वहां कार्य कर रहे मजदूर हल्ले पुत्र गोविंद प्रसाद 26 वर्ष निवासी बड़ापुरा को मिट्टी में कुछ सिक्के दिखाई दिए खुद जाने के दौरान इन सिक्कों की संख्या बढ़ने लगी और जब इन सभी सिक्कों को इकट्ठा कर कर साफ किया गया तो यह ब्रिटिश शासन काल के होना सामने आए।

पुलिस कर रही पुष्टि

करीब 240 की संख्या में मिले यह सिक्के किसी खजाने से कम नहीं है जहां एक और यह काफी पुराने बताए जा रहे हैं दूसरी ओर इन्हें देखने में इनका चांदी का होना प्रतीत हो रहा है। ऐसे में मजदूर द्वारा इन सिक्कों को अपने साथ घर ले जाया गया लेकिन बाद में काफी सोच विचार कर यह सिक्के कोतवाली थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को सौंप दिए गए जहां उनके द्वारा विधिवत कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular