HomeMost Popularखूब जमी एक शाम दिव्यांगों के नाम

खूब जमी एक शाम दिव्यांगों के नाम

खूब जमी एक शाम दिव्यांगों के नाम

दिव्यांजन बने गायक और साजिंदे भी

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार की शाम बड़ी ही यादगार शाम बन गई। इस शाम में दिव्यांगजन कलाकारों ने मतदाता जागरूकता से प्रेरित एक से बढ़ कर एक संगीत प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुतियां भी ऐसी की सीधे मतदाताओं के मन से बात करें और मतदान के लिए प्रेरित करें। इस शाम में सिर्फ दिव्यांगजन ही नही झूमे बल्कि मनमोहक प्रस्तुतियों में सामान्य जन भी आकर्षित हुए।

माँ सरस्वती वंदना के बाद देशभक्ति गीत और फिर छत्तीसगढ़ी लोकगीत के माध्यम से मतदान के लिए मधुर प्रस्तुति दी गई। छत्तीसगढ़ी लोकगीत के माध्यम से मतदान करो जी,आगी अपनी बारी। गीत में दिव्यांग आनंद ने नृत्य कर मतदान करने का संदेश भी दिया। इसके तुरंत बाद दिव्यांग स्वीप आइकॉन श्री आर धोड़ेश्वर ने वोट देना अधिकार है सबका, सुन लो प्यारे भैया, सुन लो प्यारी बहना। मताधिकार का अलख जगाओ करलो तैयारी ने भी खूब प्रेरित किया। गीत प्रस्‍तुत कर हर वर्ग के मतदाता को बिना लोभ, लालच बहकावे में आकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी व जिपं सीईओ के मार्गदर्शन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन तथा अन्य सामान्य नागरिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर हस्ताक्षर अभियान के लिए रखें गए बोर्ड पर डीईओ डॉ. मिश्रा, सीईओ श्री रणदा के अतिरिक्त मौजूद अन्य नागरिकों ने भी हस्ताक्षर किए। साथ ही दिव्यांग स्वीप आइकॉन श्री घोडेश्वर में मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। संगीत प्रस्तुति देने वालो में घनश्याम झगड़े बिरसा गायक व उनके दल में राम कुमार कवरे उकवा आनंद बाघमारे नृत्य से आये कलाकारो ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम समापन पर सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता के लिये प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। इस दौरान जिपं पीओ नेत्रा उइके, विकास रघुवंशी, जनअभियान परिषद के सुशील कुमार, रवि पालेवार व अन्‍य सहयोगी उपस्थित रहें ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular