HomeMost Popular*खैरलांजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

*खैरलांजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

*खैरलांजी पुलिस की बड़ी सफलता*

बालाघाट जिले के वारासिवनी खैरलांजी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम के ही रहने वाले राजकुमार कोलते पिता रूपचंद कोलटे उम्र 44 साल खैरलांजी की नाबालिक लडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर ले गया है की रिपोर्ट किया थाना प्रभारी को संज्ञान में लेते हुए दिनांक 19/5/24 को रात 4 बजे रिर्पोट लिखवाई गई जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी श्री Ti Sunil Chaturvedi सर के मार्ग दर्शन में एएसआई किशोर मने प्रधान आरक्षक 741 वीरेंद्र सिंह नागभीरे आर 105 जितेंद्र बिसेन ने तत्परता दिखाई और महज चार घंटे में सुबह 8.20 बजे लड़की को पतासाज कर बरामद कर लिया गया इस सारे घटनाक्रम में थाना प्रभारी एवं समस्त स्टाफ ने सराहनीय भूमिका निभाई अपराध को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 170/24 धारा 363 आई पी सी तहत मामला दर्ज कर आगे की विवचना किशोर मने एएसआई थाना क्षेत्र खैरलांजी द्वारा की जा रही है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular