HomeMost Popularखैरलांजी मुख्यालय में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव...

खैरलांजी मुख्यालय में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव…

खैरलांजी मुख्यालय में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

 

खैरलांजी – खैरलांजी मुख्यालय सहित क्षेत्र में श्री हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रैल को हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर खैरलांजी मुख्यालय के गांधी चौक के प्राचीन हनुमान मंदिर में एवं पुराना बस स्टैंड के हनुमान मंदिर में मंदिर समिति के द्वारा विधी विधान के साथ पुजा अर्चना की गई ,एवं संपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियां कर साज सज्जा कर महाप्रसाद का वितरण किया गया ।गांधी चौक प्राचीन हनुमान मंदिर मे संगीतमय 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं सिंह वाहिनी दुर्गा उत्सव समिति गांधी चौक द्वारा आकर्षक श्री हनुमानजी की झांकियां निकाली गई जो प्राचीन हनुमान मंदिर से मार्गों को जल से धुलते हुये आंबेडकर चौक, अवंति चौक , पुराना बस स्टैंड , बड़ी गली होते हुए पुनः प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया, वहीं पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया गया एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से गांधी चौक प्राचीन हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष , पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों की रही ।

 

**चलित झांकी मे रहे मौजूद**

जिला पंचायत सदस्य रामकुमार नगपुरे, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्ञानीराम लिल्हारे, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार बहेटवार, पत्रकार देवी लिल्हारे, पत्रकार किसन बहेटवार, गिरीश नगपुरे, पोरस नगपुरे, किरण मसखरे, अजबसिंह कृपगये, डॉक्टर संतोष बिल्होरे, मधु पोरगड़े , राजकुमार नगपुरे ,संजय लिल्हारे,अध्यक्ष सोनिया नगपुरे, संजु लिल्हारे, आदर्श रणगड़े , पोरष लिल्हारे, विकास कृपगये, योगेन्द्र कृपगये , शैलु लिल्हारे, संजय मसखरे, भैयालाल लिल्हारे, मुकेश दमाहे,धनेंद्र शिवहरे समिति के सभी सदस्य, ग्रामीण जनता, धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।

 

 

**खैरलांजी पुलिस प्रसाशन रहा मुस्तैद**

 

खैरलांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में शांति व्यवस्था को लेकर एवं सादगी पुर्वक हनुमान जन्मोत्सव मनाने को लेकर दिन भर खैरलांजी पुलिस पेट्रोलिंग करती रही, वहीं खैरलांजी मुख्यालय में गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड, अवंति चौक, आंबेडकर चौक पर दिन भर खैरलांजी पुलिस का पहरा लगा रहा , वहीं नगर का भ्रमण करते हुए गांधी चौक प्राचीन हनुमान मंदिर से निकली चलित झांकियों के साथ भी पुलिस का विषेश सहयोग रहा।

 

 

**बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट **

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular