गंगा में नहाते वक्त युवक की डुबकर मौत,कौहराम
नौ घंटे बाद एक किलोमीटर दूर मिला का युवक का शव
हसनपुर/मुबारिजपुर । थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी 35 शिवकुमार पुत्र विजपाल सिंह की गंगा मे डुबने से मौत हो गोताखोरो की कड़ी तलाश के वाद करीब नौ घंटे वाद शव एक किलोमीटर दूर मिला जिसकी सूचना मिलते ही परिवार मे कौहराम मच गया बताया जाता है कि शिवकुमार रविवार सुबह को स्नान करने गया था जब दोपहर तक घर नही पहुँचा तो परिवार के लोगो को चिंता गुई जानकारी करते हुए परिजन गंगा पर पहुँच गए यहां कपड़े व अन्य सामान देखा तो अशंका हुई कि शिवकुमार गंगा मे डुब गया घाट अवंतिका देवी के सामने गंगा मे तेज बहाब होने को कारण गोताखोरो को शिवकुमार का शव करीब एक किलोमीटर दूर मिला परिवार मे कौहराम मच गया मृकत ने अपने पीछे एक लड़की व तीन लड़के छोड़े है पत्नी सोमवती का रो- रोकर बुरा हाल है अमरोहा से संवाददाता नरेन्द्र सिंह मुबारिजपुर की रिपोर्ट । संवाद