सागर 03 मार्च 2023
गढ़ाकोटा में आयोजित रहस मेला के दूसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मेला समिति अध्यक्ष अभिषेक भार्गव ने मंच पर विराजमान उन्नत प्रगतिशील किसान बंधुओ का सम्मान किया। किसान सम्मेलन की क्षुरुआत में मंच से गणेश पूजन,कन्या पूजन,किसान बंधुओ का सम्मान किया गया। मेले में ट्राईसाईकिल, कान की मशीन, व्हीलचेयर , छड़ी, दिव्यांगों को प्रदान की गई।
उद्यानिकी विभाग के द्वारा 7 हितग्राहियों को 54 लाख 3हजार 5 सौ 35रुपए के बैंक ऋण स्वीकृत पत्र दिए गए। उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री प्रोत्साहन ऋण राशि का हितग्राहियों को वितरण किया गया।श्रवण यंत्र,कान की मशीन,केलिपर्स, कृत्रिम अंग,बैशाखी,इलेक्ट्रिक बाइक का दिव्यांगों को वितरण किया गया।
गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव के दूसरे दिन आज 1988 व्यक्ति लाभांवित हुए जिन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया स मेले मे जिले के सभी विभागों ने कुल 70 स्टॉल लगाए स विभिन्न विभागों ने 1988 हितग्रहियो को लाभ पहुंचाया स नगर पालिका गढाकोटा ने 22 दिव्यंगो को ट्राई साइकिल वितरित की स समाजिक न्याय विभाग ने 22 लोगों को क्रत्रिम अंग, 14 श्रवण यंत्र , 4 व्हील चेयर, 2 बैशाखी वितरित किये एवं 204 दिव्यंगो को प्रमाण पत्र तैयार किये स मेले मे जनपद पंचायत रहली व स्वास्थ्य विभाग ने 80 आयुष्मान कार्ड बनाये गए स राजस्व की योजना के अंतर्गत ग्राम उदयपुरा निवासी अर्जुन पिता मिट्ठू काछी की कृषि कार्य करते समय करेंट लगने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती प्रेमरानी को चार लाख रु.की सहायता वितरित की गई।