गणतंत्र के मायने ….
कटंगी —गंगा भवन तुमसर रोड स्थित कटंगी कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झडावंदन दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रगान के साथ हुई। इस दौरान राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका जन्मभूमि * एवं जेबीटी आवाज के संपादक सुरेंद्र गजभिए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
अपने संबोधन में कहा कि संविधान का लोकार्पण करते समय बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने कहा था अब देश में कोई गुलामी नहीं है अंग्रेज भी चले गए हैं लेकिन सामाजिक रूढ़िवादिता के चलते जो गुलामी आज भी विद्वमान है उसे हटाने के लिए स्वतंत्र और स्वच्छ मन से देश की सरकारों ने काम नहीं किया, जिसको करना चाहिए था ।समानता स्वतंत्रता बंधुत्व न्याय समाज में स्थापित किए जाने में आज भी संसद के दोनों सदनों मे काम नहीं किया गया ।जिसका चिंतन हमें करना होगा गणतंत्र दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन अनिवार्य रूप से प्रत्येक नागरिक को किया जाना चाहिए। जिससे देश के प्रत्येक नागरिक को ज्ञानवान तर्कशील व प्रगतिशील बनाया जा सके ।राजनीति को स्वार्थ सिद्धि का अड्डा बना देने वाले नेताओं को कभी शर्म नहीं आती है कि वह हर व्यक्ति को पेट भर अनाज देने वाला किसान आत्महत्या पर मजबूर क्यों है ?बेबस महिलाएं सुरक्षा के अभाव में लूटती क्यो है ?बेरोजगार युवा डिग्रियां लेकर दर-दर भटक रहे हैं? और नेतागण अपना जनाधार बढ़ाने के लिए समाज में नफरत का बीज बो रहे हैं। राजनैतिक स्वार्थ सिद्धि के चलते आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों का सपना आज भी अधूरा है भारत प्रबुद्ध बने समृद्ध बने ऐसा कहते हुए (प्रिन्टमीडिया /इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समूह) राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका जन्म-भूमि टाइम्स& जेबीटी न्यूज़ के समस्त सुधी पाठक गण, विज्ञापन दाताओं सहित समस्त सदस्यों एव देशवासियो को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं बधाइयां प्रेषित की है।