सागर, 24 जनवरी 2023
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पूर्व समस्त व्यवस्थाएं को चाक-चौबंद कर ली गई है। प्रत्येक वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस की अंतिम रिहर्सल की गई। अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने ध्वाजारोहण किया। सिंघल और होमगार्ड कमांडेंट संतोष शर्मा स्थानीय पीटीसी मैदान पर परेड की सलामी ली।
इस दौरान निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार रोहित वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी हरिशंकर जयसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
रिहर्सल के दौरान पुलिस बैंड द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई एवं स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुत किये। इस दौरान पुलिस विभाग, होमगार्ड एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस के पूर्व की गई अंतिम रिहर्सल
RELATED ARTICLES