सागर 9 सितंबर 2022
सागर शहर में लगभग विराजमान 1600 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का विधि पूर्वक पूजा अर्चना के साथ विसर्जन किया गया इसमें सागर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक, तरुण नायक एवं नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला ने भोपाल रोड स्थित बड़ी नदी पर जाकर गणेश विसर्जन किया।
जिले के इन वरिष्ठ अधिकारियों ने सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा अर्चना की तत्पश्चात नदी पर जाकर पूरी श्रद्धा एवं भक्ति से गणेश विसर्जन किया एवं अगले बरस तू जल्दी आ के लिए प्रार्थना की।
कलेक्टर आर्य, पुलिस अधीक्षक नायक ने विसर्जन करने वाली समितियों से पूरी सुरक्षा के साथ गणेश विसर्जन करने का आह्वान किया। उन्होंने मौके पर ही गणेश की बड़ी प्रतिमाओं को हाइड्रा के माध्यम से गणेश विसर्जन करवाया।
इस अवसर पर तहसीलदार रोहित वर्मा ,नगर निगम के उपायुक्त राजेश सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद था। कलेक्टर आर्य ने पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के साथ बमोरी ,बन्नाद, चितौरा एवं मैहर नदी पर जाकर भी गणेश विसर्जन का निरीक्षण किया एवं राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री मनीषा चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
गणपति बप्पा मोरिया की गूंज के साथ हुआ गणेश विसर्जन
RELATED ARTICLES