रिपोर्ट : शीराज मलिक
जिला : पीलीभीत
स्लंग : गन्ना छील रहे किसान पर बाघ ने किया हमला किसान गंभीर रूप से घायल ।
एंकर _ जिला पीलीभीत के पूरनपुर, मजदूरी पर गन्ने की छिलाई करने के गए मजदूर पर गन्ने से निकलकर बाघ ने किया हमला मौके पर मौजूद किसानों ने युवक को बाघ से छुडाया थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव निजामपुर लहा निवासी हरिप्रसाद पुत्र देवीराम अपने दो भाइयों जितेन्द्र और मुनीश व गाव के ही दिनेश,मोहन, संजू ,होरीलाल, के साथ गांव निवासी ख्यालीराम के खेत में मजदूरी पर गन्ने की छिलाई करने के लिए गया हुआ था। ख्यालीराम का खेत गांव के पश्चिम साइड में है। लगभग एक दर्जन लोग मजदूरी पर गन्ने की छिलाई कर रहे थे। इस दौरान गन्ने में पहले से ही मौजूद बाघ ने हरिप्रसाद पुत्र देवीराम पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर खेत में ही काम कर रहे हैं। ग्रामीणों में बाघ को लेकर हड़कंप मच गया। शोर शराबा कर बाघ को वहां से भगाया गया। सूचना गांव के लोगों को दी गांव के लोग भी खेत की ओर दौड़ पड़े जिसके बाद घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है बाघ के हमला करने के बाद बाद दोबारा से उसी गन्ने में जाकर छुप गया जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है ।
वाइट _ जितेंदर
वाइट _ डाक्टर अनिकेत सीएचसी पूरनपुर