गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार ने सेमीखेडा चीनी मिल का दौरा कर दिये निर्देश।
मिल अफसरों के साथ बैठक कर किसानों को अच्छी प्रजात का गन्ना बोने के लिए प्रेरित करने को कहा।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। प्रदेश सरकार के गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार रविवार को देर शाम सेमीखेडा मे अपनी बहन की ससुराल मे आये,उसके बाद उन्होंने किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा का दौरा कर मिल अफसरों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिये।
गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार की बहन सेमीखेडा निवासी मास्टर छत्रपाल गंगवार के छोटे भाई आई पी एस अफसर पुष्पेन्द्र गंगवार को है। पुष्पेन्द्र के पिता टीकाराम गंगवार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है,राज्यमंत्री उन्हें देखने रविवार देर शाम उनके निवास सेमीखेडा पहुंचे । इसके बाद उन्होंने किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा का रुख किया,मिल का दौरा करने के बाद चीनी मिल गेस्ट हाऊस मे मिल अफसरो के साथ बैठक कर चीनी मिल की जानकारी ली,मिल के जीएम पंकज कुमार ने उन्हें मिल की रिपोर्ट बताई।
बैठक मे राज्यमंत्री संजय गंगवार ने कहा कि मिल अफसर किसानों की सहुलियतों का ध्यान रखें,किसानों लो अच्छी प्रजाति का गन्ना बोने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने मिल को अच्छी तरह चलाने और घाटे से उबारने समेत अन्य बिन्दुओं पर निर्देश दिये।
इस दौरान मास्टर छत्रपाल गंगवार समेत अन्य लोग उनके साथ रहे।
फोटो— सेमीखेडा मे राज्यमंत्री संजय गंगवार ।
गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार ने सेमीखेडा चीनी मिल का दौरा कर दिये निर्देश।
RELATED ARTICLES