HomeMost Popularगर्रा बीट में हरियाली महोत्सव का किया गया आयोजन

गर्रा बीट में हरियाली महोत्सव का किया गया आयोजन

गर्रा बीट में हरियाली महोत्सव का किया गया आयोजन

आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को वारासिवनी सा. परिक्षेत्र के अंतर्गत दोपहर 12 बजे से वन कक्ष क्र. 508 के 30 हेक्टेयर रकबा, बीट गर्रा में हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में वनमण्डल अधिकारी दक्षिण सा वनमण्डल बालाघाट श्री ग्रजेश कुमार वरकडे, उपवनमण्डल अधिकारी कटंगी सा. श्री अमित पाटोदी तथा सी.एम. राईज स्कूल लेण्डेझरी के प्राचार्य एवं उनके अधीनस्थ टीचर स्टाफ जिसमें श्री धमेन्द्र बम्बुर्डे, श्री विजय कुमार बिसेन, दिनदयाल कोकोटे, श्रीमती सरीता कुमरे, श्रीमती बरखा बिसेन कक्षा 09 वीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित रहे एवं हरियाली महोत्सव कार्यक्रम में पौधरोपण किया गया।

इस कार्यक्रम में सहयोगी वन अमले में श्री भास्कर उके उपवनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र सहायक कनकी, श्री दिनेश कुमार कुर्मी वनरक्षक बीटगार्ड कनकी श्रीमती प्रेमलता राहंगडाले वनरक्षक बीटगार्ड गर्रा शामिल थे। हरियाली महोत्सव के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के सहयोग से विभिन्न प्रजाति के छायादार एवं उपयोगी पौधे लगाये गये।

इस दौरान छात्र-छात्राओं को मानव जीवन के लिए पेड़-पौधों का महत्व बताया गया और उनसे कहा गया कि आज लगाये गये पौधों की सुरक्षा करना और उन्हें बड़ा करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको पेड़ों को कटने से बचाना चाहिए और धरती को हरा-भरा बनाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना चाहिए। पेड़-पौधों से हमें शुद्ध हवा मिलती है और कई तरह के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ होते है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular