विजय निरंकारी सागर
आज दिनांक 28.06.2022 को सागर मुख्यालय स्थित शासकीय डिग्री कालेज में छात्रा कु0सरिता ठाकुर के बैग एवं मोबाईल किसी के द्वारा ले जाये जाने के घटनाक्रम एवं कालेज प्रबंधन द्वारा उसकी सहायता न किये जाने के विरोधस्वरूप, कालेज की तीसरी मंजिल स्थित खुली दीवाल पर उक्त छात्रा कु0सरिता ठाकुर ने स्वंय खडे होकर,मानव जीवन को संकटापन्न किये जाने के गंभीर परिस्थिति निर्मित की गई।
उक्त घटनाक्रम की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण अष्ठाना, थाना प्रभारी गोपालगंज निरीक्षक कमलसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी सिविल लाईन उनि नेहा गुर्जर एवं अन्य थाना प्रभारी तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचे तथा मौके पर मीडियाकर्मी भी पहुंच गये। आकस्मिक स्थिति बचाव कार्य हेतु मौके पर एम्बुलेन्स एवं आपदा प्रबंधनदल के कर्मचारी बुलाये गये। मौके पर आकस्मिक स्थिति से निबटने हेतु नीचे सुरक्षा हेतु तिरपाल का घेरा भी बनाया गया।
मौके पर छात्रा कु0 सरिता ठाकुर से पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा एवं मीडियाकर्मीयो द्वारा निरंतर संवाद करते हुये छात्रा को समझाईश दी गई एवं इसी क्रम में पुलिस अधिकारियों एवं मीडियाकर्मियो द्वारा समझाईश देने के दौरान, उक्त छात्रा का ध्यान अन्यत्र आकृष्ट किये जाने के क्षण, श्री लवकेश श्रीवास्तव निवासी गोपालगंज सागर द्वारा सूझबूछ, तत्परता एवं सजगतापूर्वक उक्त छात्रा को तीसरी मंजिल की खुली दीवाल से त्वरित गति से झपटकर बचाने का सराहनीय कार्य किया गया। उपरोक्त बचाव कार्य के दोरान मीडियाकर्मियों का सराहनीय सहयोग रहा।घटनाक्रम के संबंध में पूंछतांछ की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अतः छात्रा कु0 सरिता ठाकुर के मानव जीवन की रक्षा हेतु किये गये प्रयास के दौरान श्री लवकेश श्रीवास्तव निवासी गोपालगंज सागर द्वारा की सराहनीय सहभागिता हेतु पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक द्वारा श्री लवकेश श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमंत्रित कर, पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया।
साहसिक युवक का पुलिस कप्तान ने किया स्वागत
RELATED ARTICLES