HomeMost Popular*गले मिलकर मनाई ईद:*

*गले मिलकर मनाई ईद:*

*गले मिलकर मनाई ईद:*

*संस्कारधानी में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया ईद का जश्न, अमन की मांगी दुआ*

*(कलेक्टर व एसपी ने रानीताल पहुंच कर शुभकामनाएं दी )*

*जबलपुर* संस्कारधानी में हर्षोल्लास के साथ ईद का जश्न मनाया गया। रोजेदारों ने सुबह ईद की नमाज़ अदा की और फिर गले लगकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। रानीताल के बड़े ईदगाह दरगाह पर बड़ी संख्या में लोग नमाज़ अदा करने पहुंचे। लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज़ अदा की और वतन की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।

*मौलाना ने कराई नमाज अदा*

मध्यप्रदेश के मुफ़्ती ए आजम मौलाना हजरत मोहम्मद हामिद सिद्धकी ने नमाज़ कराई। उन्होंने कहा संकारधानी में हमेशा भाई चारा बना रहे। हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा जमुनी है। यहां मुहब्बत का राज रहा है और हमेशा रहेगा। नफरतों के लिए यहां न कभी जगह थी और न भविष्य में कभी होगी। कोरोना महामारी के कारण दो साल से मुस्लिम घरों में ही ईद की नमाज अदा कर रहे थे। दो साल बाद अब लोगों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर ईद की नमाज अदा की।

*कलेक्टर व एसपी बधाइयां देने पहुंचे*

वहीं जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। ईद के मौके पर कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, जगत बहादुर अन्नू, ईद की शुभकामनाएं देने दरगाह पहुंचे। हजारों की संख्या में लोगों ने की नमाज अदा की ।

 

जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो जबलपुर

 

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular