गांव का नाम किया रोशन नीट में कोमल ने 583 अंक अर्जित किया
डहरवाल समाज ने दी बधाई
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
गांव में रहने वाली कोमल उचबगले पिता भारत उचबगले माता मीना उचबगले ने नीट की परीक्षा में 583 अंक लाकर अपने माता पिता ही नही अपितु गांव एवम समाज का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो कि कोमल के पिता किसान है और कोमल की माता आशा कार्यकर्ता है । कोमल ने 12 वी की परीक्षा में भी जीव विज्ञान से टॉप किया था। और पहली बार अंक बिना कोचिंग किए लाई थी। जिसमे कोमल ने नीट में अवल आने का ठान लिया था मगर पैसों के अभाव में कोचिग सेंटर नही जा सकती थी तब उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग लगाई और कड़ी मेहनत के बाद कोमल ने नीट में 583 अंक अर्जित किया। ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी तथा डहरवाल कलार समाज के लोगो ने कोमल के उज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी। कोमल का कहना है की उनके माता पिता ने भरपुर सहयोग किया तथा कोमल का सपना है की वह एमबीबीएस डॉक्टर बने और लोगो की सेवा करे।