HomeMost Popularगांव में रास्ता विवाद के बाद पटवारी ने रास्ते का सीमांकन किया...

गांव में रास्ता विवाद के बाद पटवारी ने रास्ते का सीमांकन किया गया,

सुहागपुर गांव में रास्ते विवाद के बाद पटवारी ने जमीन और रास्ते का सीमांकन किया गया,
पीथमपुर / ओद्योगिक नगरी पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र सुहागपुरा गांव के रहवासियों ने
गांव के ही राधेश्याम पटेल पर आरोप लगाया की उसने अपने निजी फायदे के लिए गांव के बरसो पुराने रास्ते को बंद कर के उस जमीन पर अपना निजी डीपी लगवा रहा है
जिसकी शिकायत गांव वालो ने मिल कर सागौर थाना,धार एसडीएम,धार तहसीलदार व सीएम हेल्पलाइन को की थी  जिसके बाद आज
पटवारी और आरआई द्वारा जमीन का सीमांकन किया गया लिकिन गांव वालों का कहना है कि
ये सीमांकन गलत है और अन्य व्यक्ति पर आरोप
लगाया, पटवारी द्वारा सीमांकन पश्चात रहवासियों का रास्ता अन्य किसी किसान की भूमि और गांव के रहवासियों के घर के पर आया है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व में गांव के राधेश्याम पटेल द्वारा जब अपनी जमीन पर बॉउंड्रीवाल निर्माण व निजी डीपी लगाना शुरू किया गया तब गांव के रहवासियों ने रास्ता छोड़कर निर्माण करने कहा था। तब जमीन मालिक द्वारा बात नही मानी तो गांव वाले महेश सोलंकी,माखन मुझाल,बबलू सोलंकी, रवि मुझाल, संदीप मेडा, रोहित सोलंकी, भास्कर सोलंकी, आदि ने रास्ते की जमीन के सीमांकन कराने के लिए सागौर थाना, पीथमपुर एसडीएम कार्यालय, एवं तहसील कार्यालय धार व एम.पी.बी. कार्यालय सागौर में आवेदन किया था। इसके बाद तत्कालीन पदस्थ नायब तहसीलदार के निर्देश पर विवादित रास्ते की जमीन का सीमांकन किया गया।
लेकिन जब गांव के रहवासियों द्वारा बताया गया की जो पटवारी द्वारा रास्ते की जमीन की नपती की गई वो गलत है उसमे हम रहवासियों के वर्षो पुराने घरों को ही अवैध बता कर रास्ते वाली जमीन पर बताया गया,अब गांव के रहवासियों ने भोपाल जाकर शिकायत करने का कहा है,,
स्थान – पीथमपुर
संवाददाता – विजय गिरवाल
मो.7067405905
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular