गायत्री परिवार ने मनाया मातृ शक्ति जन्मोत्सव
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
तिरोडी कटंगी
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार मप्र के द्वारा आयोजित मातृशक्ति अखंड दीप जन्म शताब्दी श्रद्धा संवर्धन उपयात्रा गायत्री परिवार विकास खंड कंटंगी के द्वारा ग्राम जराहमोहगांव के स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर से मंडी टोला के हनुमान मंदिर एवं ग्राम जाम के शिव मंदिर पहुंची।
उपयात्रा का उद्देश्य
समाज में नैतिक मूल्यों की प्रतिष्ठापना जनसाधारण में सकारात्मक का संवर्धन, कुरीतियों एवं अंधविश्वासो का उन्मूलन, व्यसन मुक्त समाज प्रतिष्ठापना, संस्कारो का अभिवधन संस्कृति की प्रतिष्ठापना करना है। इस उपयात्रा में हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे जग सुधरेगा का जयघोष करते रहे। इस दौरान गायत्री परिवार कटंगी के सभी सदस्यों महिलाएं ग्राम जराहमोहगांव के पूर्व सरपंच मीरा राजेश डहरवाल सुनील भौरगडे हितेन्द डहरवाल छबिकुमार मरठे नंदकिशोर मरठे अरविंद डहरवाल मनेन्द्र डहरवाल आदि मौजूद थे।