गाय चराने गए युवक पर बाघ ने किया हमला
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
इन दोनों पठार क्षेत्र में लगातार बाग का हमला जारी है जिसमें कभी किसान के ऊपर तो कभी चरवाहे के ऊपर हमला कर रहा है हाल ही में कुछ दिन पहले ग्राम खैरलांजी में किसान उसके बाद कुड़वा में किसान उसके पश्चात कन्हड़गांव और आज दिनांक 14/08/2025 दिन गुरुवार ग्राम अंबेझरी के में गाय चराने गए विट्ठल राव पिता मारतकर आसटकर उम्र करीब 44 वर्ष जो कि रोज की तरह अपने खुद के भैंस और गाय चराने के लिए जंगल में गया । जिसमें तोड़या रास्ते के पास उसकी गाय पर हमला किया गाय को बचाने के लिए युवक ने हल्ला किया बाघ भागने के बजाय युवक पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे विट्ठल को गंभीर चोट आई अपना शिकार बना लिया उसके पश्चात जैसे ही विट्ठल पिता मारतकर आसटकर तो वह गाय को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाया और चिल्लाने के पश्चात उसे बाघ ने विट्ठल पर हमला कर दिया । बाघ ने विट्ठल के हाथ को दबोच लिया लेकिन उसके पास कुल्हाड़ी और लकड़ी से विट्ठल ने बाघ पर बीच बचाव किया। जिससे विट्ठल की जान तो बज गई । जैसे ही वन विभाग की टीम को पता चला तुरंत विभाग के अधिकारियों ने शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में उसे इलाज के लिए ले जाया गया।