HomeMost Popular*गुजरी चौक तिरोड़ी में संपन्न हुआ सामूहिक छठ पूजन*

*गुजरी चौक तिरोड़ी में संपन्न हुआ सामूहिक छठ पूजन*

*गुजरी चौक तिरोड़ी में संपन्न हुआ सामूहिक छठ पूजन*

तिरोड़ी-दिनांक 17 अगस्त दिन बुधवार को तिरोड़ी के गुजरी चौक में महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से छठ पूजन संपन्न किया गया, चौक में बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाएं एकत्रित हुई एवं पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर छठ पूजन संपन्न किया,
छठ पूजन छठी माता को प्रसन्न करने एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु महिलाएं रीति रिवाज से करती हैं जिसमें एक प्रतीकात्मक तालाब का निर्माण किया जाता है जिसमे जल एवं दूध भरकर पूजन किया जाता है,

इसके अलावा काश, बेलपत्र, पलाश आदि का उपयोग भी किया जाता है, महिलाएं पारंपरिक कहानियां सुना कर पूजन संपन्न करती हैं अंत में आरती हवन के साथ संपूर्ण अनुष्ठान संपन्न होता है
इस पूजन का महत्व इसलिए भी है की प्राचीन मान्यताओं के अनुसार जिन महिलाओं को विवाह के उपरांत संतान की प्राप्ति नहीं होती उन्हें इस पूजा के माध्यम से आशीर्वाद स्वरुप संतान की प्राप्ति हो जाती है।
तिराेडी से अमित जैन की खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular