HomeMost Popularगुस्साये ग्रामीणो ने रोपाई कर किया विरोध प्रदर्शन,

गुस्साये ग्रामीणो ने रोपाई कर किया विरोध प्रदर्शन,

गुस्साये ग्रामीणो ने रोपाई कर किया विरोध प्रदर्शन,

परसवाङा- किचङ से बजबजा रहे सङक मार्ग पर धान की रोपाई कर वार्डवासीयो ने विरोध प्रदर्शन किया है ! बारिश के इस मौजूदा दौर मे मुख्यालय परसवाङा के वार्डो का बुरा हाल है यहां तहसील मुख्यालय होने बाद भी अब तक ना ही सङक का निर्माण हो पाया और ना ही नाली ही बनाई गई है जिससे यहाँ के वार्डो मे सङक मार्ग पर पानी किचङ की वजह से बजबजा रहा है पानी निकानी नही होने से यहां के वार्डवासीयो को घर से निकलने मे भी भारी मशक्कत करनी पङ रही है
ऐसा ही नजारा तहसील परसवाङा के अधीन ग्राम बिजाटोला के वार्ड क्रमांक 6 मे देखनो को मिला जहां पर वार्डवासीयो ने पसरे हुये किचङ पर धान की रोपाई करते हुये शासन प्रशासन को आङे हाथो लेकर सङक और नाली ना बनाये जाने के चलते अपना आक्रोश प्रकट किया है ! यहां के वार्डवासीयो का कहना है कि बारिश के दिनो मे मोहल्ले की सङक पर घुटने तक पानी भरा रहता है ज्यादा बारिश से घरो मे भी पानी भरता है सङक और पानी निकासी के लिये अच्छी नाली बनाये जाने के लिये बार बार शिकायत भी की गई है है परन्तु अब तक इस तरफ ध्यान ही नही दिया जा रहा है तंग आकर वार्ङ क्रमांक 06 के वार्डवासीयो ने पसरे हुये बारिश के पानी और किचङ मे धान की रोपाई करके अपना आक्रोश प्रकट किया है !

घर के सामने रूकता है पानी- वार्ड क्रमांक 06 के निवासी पप्पु इनवाती के घर के सामने बारिश का रूका हुआ पानी मारे गंदगी से बजबजा रहा है यहाँ से मोहल्ले के लोगो को आने जाने मे भारी मशक्कत करनी पङ रही है ! वार्ड के लोगो ने बताया कि सङक नाली का निर्माण किया गया पर बारिश के पानी की निकासी नही होने से गंदगी फैली रहती है इस तरह की परेशानी यहाँ वर्षो से बनी हुई है परन्तु पुख्ता इंतेज़ाम नही किये गये !

नही बन पाई सङक, ना नाली-
वार्ड क्रमांक 06 मे बारिश के पानी रूकने से उन्हे कई वर्षों से परेशानी हो रही है कई मर्तबा सङक नाली निर्माण के लिये कहा गया परन्तु आज तक इस तरफ किसी ने ध्यान ही नही दिया ! बारिश के पानी की निकासी के लिये मोहल्ले के लोगो द्वारा ही हर बार व्यवस्था की जाती है ! वार्ड मे पीने के पानी की भी समस्या हो रही है शिकायत पर कोई सुनवाई नही हो रही !

सङक निर्माण मे की मांग- यहां के ग्रामीण पप्पु इनवाती, पतिराम मर्सकोले, गोरेलाल अन्य ग्रामीणो ने शीघ्र ही सङक निर्माण और पानी की निकासी के लिये सह नाली निर्माण किये जाने की मांग की है परसवाड़ा से राकेश मिश्रा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular