*गैस का रिसाव होने से 5 लोगो की मौके पर ही मौत*
बालाघाट के बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूतना पंचायत के कुदान गाव में कुआ सफाई करने के दौरान गैस का रिसाव होने से 5 लोगो की मौके पर ही मौत। एक की हालत गंभीर । जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया। घटना लगभग 3 बजे की बीच की बताई जा रही है। ,5 लोगो की मौत हो चुकी है जिसमे 3 सगे भाई और 2 पडोशी। सभी को बिरसा अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस प्रशासन जांच में जुटी
इनकी हुई मौत
1 तामेश्वर पिता लाहजी बिलसरे जाति मरार उम्र 20 वर्ष
2 पुनित खुरचंदे पिता लेखराम खुरचंदे जाति मरार उम्र 32 वर्ष
3 पनु पिता लेखराम खुरचंदे 28 वर्ष जाति मरार
4 मन्नु पिता लेखराम खुरचंदे 20 वर्ष जाति मरार
5 तीजलाल पिता स्व.सुखराम मरकाम जाति गोंद 28 वर्ष
1
पलक पिता मुकुंद खुरचंदे जाति मरार घायल है
बालाघाट जिले के बिरसा विकासखंड के ग्राम पंचायत भूतना के ग्राम कुदान में जहरीली गैस से हुई 5 लोगों की मृत्यु पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रत्येक मृतक के परिवार को जिला रेडक्रास सोसाइटी से 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। मृतकों के परिवार को शासन के नियमानुसार राहत राशि भी प्रदान की जाएगी । इसके लिए पीएम रिपोर्ट आने के बाद तत्काल राहत राशि का प्रकरण बनाया जाएगा।