बटियागढ़ थाना क्षेत्र का मामला
दमोह। जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम 1 घरेलू गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से लगी आग से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सुनीता पत्नी वीरेंद्र राजपूत 45 वर्ष अपने बच्चो के साथ मकर संक्रांति पर अपने भाई के घर आई थी। सोमवार को वह खाना बना रही थी उसी दौरान गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। घटना में सुनीता सहित उसका पुत्र रंजीत उर्फ कान्हा 8 वर्ष सहित , उसकी पुत्री शालिनी 17 वर्ष, शालू 11 वर्ष सहित वधरानी पत्नी मूरत राजपूत 65 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना के बाद परिवार सहित स्थानीय लोगों ने आग को बुझाया और घायलों को तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 5 गंभीर
RELATED ARTICLES