गोरेघाट के हनुमान मंदिर में सुंदरकांड कर मनाया राम जन्मोत्सव
सुशील उचबगले की रिर्पोट
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट के हनुमान मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया राम जन्मोत्सव जिसमे सुबह से ही हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर लोगो ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्रीराम जन्मोत्सव में साई महिला मंडल द्वारा हनुमान मंदिर में सुंदर काण्ड का पाठ किया जिसमे दोपहर 12 बजे से शुरुवात कर 3 बजे समाप्त किया गया। साई महिला मंडल द्वारा सुंदर काण्ड पाठ करने के पश्चात् हनुमानजी की आरती की गई आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। जिसमे अनेक ग्रामिणजनो ने महाप्रसादि ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।