सीतापुर
गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांकः-03.09.2022
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने एवम् वांछित अपराधियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिधौली के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामपुरकलां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 231/22 धारा 3/5 गोवध निवारण में प्रकाश में आये तीन अभियुक्तों 1. सगीर पुत्र जलील खां निवासी ग्राम तेंदुआ मजरा भौरी थाना रामपुरकलां जनपद सीतापुर 2. मो0 हनीफ पुत्र वली अहमद निवासी ग्राम चन्दनापुर मजरा रायपुर थाना रामपुरकलां जनपद सीतपुर 3. निजामुद्दीन पुत्र वाहिद अली निवासी ग्राम वेढोरा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को एक प्लास्टिक की बोरी, काली पन्नी का पैकेट, रस्सी, लकडी का ठीहा, , टार्च, छुरी, बांका के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. सगीर पुत्र जलील खां निवासी ग्राम तेंदुआ मजरा भौरी थाना रामपुरकलां जनपद सीतापुर ।
2. मो0 हनीफ पुत्र वली अहमद निवासी ग्राम चन्दनापुर मजरा रायपुर थाना रामपुरकलां जनपद सीतपुर ।
3. निजामुद्दीन पुत्र वाहिद अली निवासी ग्राम वेढोरा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर ।
बरामदगी- एक प्लास्टिक की बोरी, काली पन्नी का पैकेट, रस्सी, लकडी का ठीहा, टार्च, छुरी ,बाँका
पुलिस टीम थाना रामपुरकलाः-
1. उ0नि0 श्री ऋषभ यादव
2. हे0का0 दिलीप कुमार शुक्ला
3. का0 सोनू गिरी
4. का0 सर्वेश कुमार
5. का0 रवि कुमार
6. का0 कैलाश कुमार
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सगीर उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 53/03 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर ।
2. मु0अ0सं0 17/05 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 व 3(1)5 एससी/एसटी एक्ट थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर ।
3. मु0अ0सं0 38/19 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मो0हनीफ उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 102/19 धारा 3/5/8 यू0पी0 गोवध निवारण अधि0 थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त निजामुद्दीन उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 140/19 धारा 2/3 यू0पी0 गैंग0 अधि0 थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 102/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 151/20 धारा 396/412/413 भादवि थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर।
4. मु0अ0सं0 161/20 धारा 399/402 भादवि थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर।
5. मु0अ0सं0 242/20 धारा 2/3 यू0पी0 गैंग0 अधि0 थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर।