ग्रामीणों ने एक व्यक्ति पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाकर गोपनीय जांच की मांग की है।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के कुछ ग्रामीणों ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर झूठी शिकायतें करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव कनमन निवासी कुछ लोगों ने गांव के ही वीरवल पुत्र पूरन लाल के खिलाफ तहरीर देकर देवरनियां पुलिस को वताया कि उक्त व्यक्ति आये। दिन गांव में झूठी शिकायतें कर लोगों को परेशान करता है। और लोगों को अनुसूचित जाति अधिनियम में कार्रवाई के नाम पर डराकर धमकी देता है। वहीं शिकायत कर्ताओं का यह भी आरोप है,कि उक्त व्यक्ति को गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा शह दी जा रही है।जिससे उक्त व्यक्ति वीरवल का मन वढ रहा है।जिसकी शिकायत कर्ताओं ने गोपनीय रूप से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत करने वालों में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तिलकराज,रोहिताश पटेल, विपिन कुमार, जावेद,प्रेमशंकर,वन्टू, समेत आदि लोग शामिल रहे।