# नैनपुर से बडी खबर #
ग्राम अडिया में बिजली गिरी किसान की मौत✍🏼✍🏼✍🏼
नैनपुर✍🏼✍🏼 नैनपुर से पिंडरई सड़क मार्ग पर ग्राम पंचायत रेवाड़ा के पोषक ग्राम अंडिया में कुछ देर पहले खेत में अकाशीय बिजली गिर गई जिस की जद में किसान हरि पिता अंतू उइके आ गया जिस से मौके पर ही मौत हो गई उम्र लगभग पचास वर्ष बताया गया है ख़बर मिलने पर थाना प्रभारी श्री जनक सिंह रावत को सूचना दिया पुलिस बल ग्राम अडिया के लिए रवाना हुआ है शव को पंचनामा के बाद पोस्ट मार्टम हेतु नैनपुर लाया जा रहा है।
✍🏼✍🏼✍🏼दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर