ग्राम आंजनबीहरी में हुआ सम्पन्न हुआ रक्तदान शिविर।
सुशील उचबगले
गोरेघाट/तिरोड़ी
आज पठार संघर्ष समिति के तत्वाधान में ग्राम आंजनबीहरी में आज रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।जिसमें 53 लोगो द्वारा रक्तदान दिया गया। आज सुबह से ही क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। बावजूद उसके लोगो मे रक्तदान करने का उत्साह देखने को मिला।।ग्राम आंजनबीहरी सरपंच दीपक पुष्पतोडे ने आज अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान किया।। लोगो के उत्साह को और लोगो मे रक्तदान के प्रति जागरूकता देखकर आज पठार संघर्ष समिति ने आभार व्यक्त किया है।साथ ही भविष्य में ऐसे और आयोजन समाज मे जागरुकता लाने किये जाने का संकल्प भी लिया गया।।