HomeMost Popularग्राम कचेखनी एव गोपालपुर में आयोजित भागवत कथा के कार्यक्रम में उपस्थित...

ग्राम कचेखनी एव गोपालपुर में आयोजित भागवत कथा के कार्यक्रम में उपस्थित हुए भाजपा नेता गौरव सिंह पारधी

ग्राम कचेखनी एवं गोपालपुर में आयोजित भागवत कथा

 

 

कटंगी क्षेत्र के ग्राम कचेखनी में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया जिसमें कथावाचक परम पूज्य सुनील बापू जी महाराज साई आश्रम पुनी के मुखारविंद से ग्राम वासी कथा का श्रवण कर रहे हैं इस अवसर पर गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालाघाट उपस्थित हुए व्यास पीठ पर बैठे महाराज जी का आशीर्वाद लिया क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामनाएं की साथ ही भाजपा कटंगी मंडल उपाध्यक्ष वरुण देशमुख, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटंगी प्रियांश राऊत, ट्विंकल वाघमारे, शुभम पटले ,शिवनारायण कटरे ,भागचंद भगत ,टोपेश भगत ,राम प्रसाद चौधरी ,चंद्रपाल भगत, संजय भगत ,सुखचांद शरणागत ,मूलचंद शरणागत ,बंटी भगत ,मुन्ना लाल भगत ,दुलीचंद भगत, हर्षित रंहागडाले, रवि टैंभूरने, रामप्रसाद सहारे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

कटंगी क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें कथावाचक परम पूज्य जयप्रकाश शर्मा के मुखारविंद से ग्रामवासी कथा का श्रवण कर रहे हैं इस अवसर पर गौरव सिंह पारधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालाघाट उपस्थित हुए व्यास पीठ पर बैठे महाराज जी का आशीर्वाद लिया क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामनाएं की साथ ही भाजपा कटंगी मंडल उपाध्यक्ष वरुण देशमुख ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटंगी प्रियांश राऊत, ट्विंकल वाघमारे, शुभम पटले, पियूष देशमुख, राकी बिसेन, ग्राम सरपंच नत्थू पटले ,

गोविंद पटले ,चंदन पटले, मुल्लाजी पटले, प्रताप पटले, धर्मेंद्र पटेल ,दीपक टेभरे, भेजनलाल लाल पटेल ,केशव पारधी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular