ग्राम कुड़वा में उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन
सुशील उचबगले
गोरेघाट/तिरोड़ी
मध्यप्रदेश के अन्तिम छोर पर बसा तथा राजीव सागर बांध की भू धारा के ग्राम कुड़वा तिरोड़ी तहसील के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति भारती पारधी बालाघाट सिवनी सांसद, श्री गौरव पारधी विधायक कटंगी खैरलांजी, श्रीमति कविता देशमुख जनपद अध्यक्ष, योगेश सोनवाने मंडल अध्यक्ष, प्रकाश सोनवाने जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, श्री सुरेश ठाकुर अध्यक्ष जन भागीदारी समिति, श्री मेष देशमुख श्री अंजय जगजीवन मंडल महामंत्री,
बबला भैया, बड्ढू भैया,श्री अशोक डहरवाल, श्री गुलाब कुम्हरे, श्री हिरकने,श्री नंदकिशोर जामुनपाने,श्री प्रेमलाल उइके, श्री रमन बिटले, श्री राजू डहरवाल, दिलीप गुप्ता, डा हितेष डहरवाल, नारू सलामे भूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्रीमति अनिता सोनगड़े सरपंच कुड़वा, आनंद खेड़कर , ठाकुर जामुनपाने, ज्ञानीराम जामुनपाने, अनिल बिटले सहित समस्त ग्रामीणजन, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। श्री गौरव पारधी विधायक ने कहे की इस उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से ग्रामीणों को कही जाना नही पड़ेगा और अच्छे से अच्छा स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। हम जनता की सेवा करने आए है जितना बन सकेगा हम प्रयास करेंगे। श्रीमति भारती पारधी सासंद महोदया ने कहे की मैं बहुत भाग्यसाली हु जो मुझे आप लोगो के बीच आने का मौका मिला और अपने जो मुझे दिल्ली तक भेजा उसके लिए उन्होंने जनता का धन्यवाद दिया। सांसद महोदया ने सभी समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
बीएमओ रहे नदारत
प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन और विभाग के मुखिया ही गायब रहे जबकि उनका रहना जरूरी था एक कारण और भी समझ आया की इन दिनों पठार में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमराई हुई है और सांसद , विधायक के समक्ष शिकायत न हो जाए।