ग्राम कोतरी में 55 वर्षीय महिला का खेत में बने कुँए में तैरता हुआ मिला शव,
(किरनापुर पुलिस मामले की कर रही है जाँच)
किरनापुर:-मामला किरनापुर थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोतरी का है, जंहा ग्राम कोतरी में एक खेत में बने कुँए में तैरता हुआ एक महिला का शव मिला है !
जिससे ग्राम सहित आसपास के ग्रामो में सनसनी फैल गई।
इस सम्बंध में शिवपूजन मिश्रा थाना प्रभारी किरनापुर द्वारा बताया गया है कि ग्राम कोतरी में
खेत में बने कुँए में एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया !
और जिसकी शिनाख्त अनुसुइया पति चैनलाल नेवारे उम्र 55 वर्ष निवासी कोतरी के रूप में की गई।प्रारंभिक पूछताछ में परिवार वालो ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विछिप्त थी और बुधवार दिनांक 17 अगस्त 2022 शाम 7 बजे से गायब थी।
जिसे बहुत ढूंढा गया ,
किरनापुर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप कर मामले की जाँच में जुट गई है।इसकी जाँच एएसआई परतेजी कर रहे हैं!
किरनापुर से मदनमोहन पाराशर की रिपोर्ट