HomeMost Popularग्राम खजरी के गोलू तुरकर ने पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार

ग्राम खजरी के गोलू तुरकर ने पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार

ग्राम खजरी के गोलू तुरकर ने पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार
कटंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज समाचार कवरेज करने गये थे पत्रकार चौकसे
सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट तिरोड़ी

बालाघाट जिले के कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खजरी में ग्राम खजरी के निवासी एक युवा द्वारा पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है जिसके चलते पत्रकार द्वारा कटंगी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है ज्ञात हो कि कटंगी नगर से ठीक 1 किलोमीटर दूर नागपुर मार्ग पर ग्राम खजरी है जहां पर बीती रात करीब 3:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया जिस हादसे में पांच मुक मवेशी की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए इस बात की खबर जब कटंगी निवासी पत्रकार मनीष चौकसे पार्षद वार्ड नंबर 11 कटंगी जिला बालाघाट जिला उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश संध को घटना की खबर सुबह 7:30 बजे लगी घटना 9 मेई की है
उसे समय पत्रकार मनीष चौकसे अपने किसी निजी काम में बिजी थे अपना काम निपटाना के बाद करीब 9:15 पर ग्राम खजरी पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर समाचार कवरेज करने लगे सड़क पर बैठे लोगों से मिले अधिकारियों से बातचीत की वही बाजू में क्षेत्र के विधायक गौरव पारधी गांव के सरपंच और कुछ लोगों के साथ घटना के चलते आपस में बैठकर बात कर रहे थे उनके आसपास काफी भीड़ थी पत्रकार मनीष चौकसे जब उनके तरफ आगे बढ़े तो भीड़ में एक युवा को कहा भैया थोड़ा हटो मुझे अंदर जाना है उसने कहा क्यों हटू तू कौन है मैंने कहा हम पत्रकार है घटना की जानकारी लेने आये है अपने आप को पत्रकार बताने के बाद भी गांव के उस युवा गोलु तुरकर द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया गंदी गाली दी गई और यहां भी कहा गया की रात भर से कहां गए थे और जान से मारने की धमकी दी पत्रकार मनीष चौकसे द्वारा गोलू तुरकर के खिलाफ कटंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है इस मामले को लेकर कटंगी पुलिस ने कहा कि आवेदन मिला है जांच की जाएगी दोषी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस पूरी घटना में एक बात या सामने आई की गोलू तुरकर द्वारा प्रशासन को भी बुरा भला कहा गया सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी मिली है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular