ग्राम खजरी के गोलू तुरकर ने पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार
कटंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज समाचार कवरेज करने गये थे पत्रकार चौकसे
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट तिरोड़ी
बालाघाट जिले के कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खजरी में ग्राम खजरी के निवासी एक युवा द्वारा पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है जिसके चलते पत्रकार द्वारा कटंगी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है ज्ञात हो कि कटंगी नगर से ठीक 1 किलोमीटर दूर नागपुर मार्ग पर ग्राम खजरी है जहां पर बीती रात करीब 3:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया जिस हादसे में पांच मुक मवेशी की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए इस बात की खबर जब कटंगी निवासी पत्रकार मनीष चौकसे पार्षद वार्ड नंबर 11 कटंगी जिला बालाघाट जिला उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश संध को घटना की खबर सुबह 7:30 बजे लगी घटना 9 मेई की है
उसे समय पत्रकार मनीष चौकसे अपने किसी निजी काम में बिजी थे अपना काम निपटाना के बाद करीब 9:15 पर ग्राम खजरी पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर समाचार कवरेज करने लगे सड़क पर बैठे लोगों से मिले अधिकारियों से बातचीत की वही बाजू में क्षेत्र के विधायक गौरव पारधी गांव के सरपंच और कुछ लोगों के साथ घटना के चलते आपस में बैठकर बात कर रहे थे उनके आसपास काफी भीड़ थी पत्रकार मनीष चौकसे जब उनके तरफ आगे बढ़े तो भीड़ में एक युवा को कहा भैया थोड़ा हटो मुझे अंदर जाना है उसने कहा क्यों हटू तू कौन है मैंने कहा हम पत्रकार है घटना की जानकारी लेने आये है अपने आप को पत्रकार बताने के बाद भी गांव के उस युवा गोलु तुरकर द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया गंदी गाली दी गई और यहां भी कहा गया की रात भर से कहां गए थे और जान से मारने की धमकी दी पत्रकार मनीष चौकसे द्वारा गोलू तुरकर के खिलाफ कटंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है इस मामले को लेकर कटंगी पुलिस ने कहा कि आवेदन मिला है जांच की जाएगी दोषी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस पूरी घटना में एक बात या सामने आई की गोलू तुरकर द्वारा प्रशासन को भी बुरा भला कहा गया सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी मिली है