HomeMost Popularग्राम गोरेघाट में जगह जगह शान से लहराया तिरंगा

ग्राम गोरेघाट में जगह जगह शान से लहराया तिरंगा

जगह जगह शान से लहराया तिरंगा

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट/तिरोड़ी

पठार क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरेघाट में अनेकों जगह झंडा वंदन दिया गया जिसमे शासकीय कार्यालय में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में श्री राजेश जामुनपाने, प्राथमिक शाला श्रीमति रत्ना लांजेवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , ग्राम पंचायत भवन में सरपंच श्रीमति हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में श्रीमती विमला वरकड़े, तथा गैर सरकारी स्कूल में 7.30 मिनट पर झंडा फहराया गया। सभी स्कूल के बच्चो ने प्रभात फेरी निकल पूरे गांव का भ्रमण किया पश्चात शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में पंचायत सहित सभी स्कूल के बच्चे और ग्रामीण उपस्थित थे जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने, विशेष अतिथि श्री रमन बिटले भू पू सरपंच, श्री जगन्नाथ रामटेके रिटायर्ड शिक्षक, श्री अशोक डहरवाल, श्री आनंद खेड़कर, श्री सुशील उचबगले, श्री प्रेमलाल उइके, श्रीमति छबीलता उइके जनपद सदस्य, विनोद पाने उपसरपंच, संग्रामे सचिव, कुलदीप जामुनपाने सहसचिव, डा हितेश डहरवाल, मुकेश जामुनपाने एवम समस्त शिक्षक शिक्षिकाए तथा समस्त पंच गण ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत बच्चो द्वारा गाया गया उसके पश्चात् बारी बारी से बच्चो ने शानदार प्रस्तुति गीत, भाषण, डांस दी गई। जनप्रतिनिधियों के उद्धबोधन हुए पश्चात प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

शिक्षक अजय लांजेवार ने बाटे शील्ड

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोरेघाट के ऐसे बच्चे जिन्होंने कक्षा 10/12 में हिंदी विषय में 90% अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है श्री अजय लांजेवार शिक्षक द्वारा एक एक शील्ड दी गई जिसमे कक्षा 10 वी मे कु काजल, कु सानिया, कु स्नेहा, कु पलक तथा कक्षा 12वी में डेविड, कु आरती, कु खुशी, कु आशु, राकेश, कु सेजल ने हिंदी में 90% अंक लेकर आए।

oplus_131074
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular