HomeMost Popularग्राम पंचायत उकवा की नवनिर्वाचित सरपंच स्वर्गीय श्रीमति पिंकी छत्रिया की शोक...

ग्राम पंचायत उकवा की नवनिर्वाचित सरपंच स्वर्गीय श्रीमति पिंकी छत्रिया की शोक सभा

ग्राम पंचायत उकवा में दिवंगत सरपंच की शोकसभा
================

ग्राम पंचायत उकवा की नवनिर्वाचित सरपंच स्वर्गीय श्रीमति पिंकी छत्रिया की आकस्मिक हृदय गति दिनांक-18-08-2022को रुक जाने के कारण शोकसभा मंगलवार के दिन ग्राम पंचायत उकवा में रखी गई थी जिसमे ग्राम पंचायत उकवा के पंच, उपसरपंच, सचिव एवं नागरीको की उपस्थित मे 2 मिनट का मौन धारण किया गया एवं

 

नवनिर्वाचित सरपंच स्व श्रीमती पिंकी छत्रिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके द्वारा बनाई गई ग्राम विकास की रुपरेखा को याद किया गया समस्त ग्रामवासियो की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी शोकसभा में उपस्थित उपसरपंच श्री शिवशंकर तिवारी, जनपद सदस्य रीता फूलोके, सचिव श्रीमती सरिता वल्के वार्ड पंच रीना जिजोतिया, प्रमिला मेश्राम, संजय अग्रवाल, रामबत्ती उइके, आरती भारद्वाज, क्रिस्टोचरण कहर, ललिता रौतिया, अम्बिका छत्रिया,हरीश मेरावी, जैकसन सरभाँग, तेजश्वनी नाग, रमेश कुमरे, सृष्टि सिक्का, सुमित बांगरे,उत्कल नंदा, सविता सोना, परमानन्द पारधी, संजीव अग्रवाल, सविता चौकसे एवं मुकेश निर्मलकर, समीर भोयर, ललित सिक्का, एडलीना,आकाश तिवारी, योगेंद्र तिवारी, निखिल सेन्द्रे, राजा पंचभावे पंचायत कर्मचारीगण व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular