HomeMost Popularग्राम पंचायत कुड़वा में अनिल कुम्हरे बने उपसरपंच

ग्राम पंचायत कुड़वा में अनिल कुम्हरे बने उपसरपंच

ग्राम पंचायत कुड़वा में अनिल कुम्हरे बने उपसरपंच

 

गोरेघाट

ग्राम पंचायत कुड़वा जो 20 पंचों की पंचायत जिसमे पहले दो प्रत्याशी की चर्चा जोरों पर चल रही थी लेकिन पहले सरपंच श्रीमती अनीता राजकुमार डहरवाल के पक्ष में 10 पंच थे लेकिन बाद में 17 पंचों ने समर्थन दे दिया जिससे श्रीमति अनिता डहरवाल के पक्ष से अनिल कुम्हरे को उपसरपंच बनाया गया जिसमे शोभा अनिल, मधुकर, कविता, सत्यफुला, राजेंद्र सिंह, सीमा, राजेश, ललिता, रितु, अरूणा, सकील, फातिमा खान, अर्चना, गिरधारी, बिहारी लाल चौहान, एवम मनीराम उदेशी ने श्रीमति अनीता डहरवाल के पक्ष से अनिल कुम्हरे को उपसरपच बनाया गया जिसमे दूसरे पक्ष जो की गुलाब कुम्हरे भूत पूर्व सरपंच ने अपने पक्ष से फॉर्म नही भरा और अनिल कुम्हरे को निर्विरोध उपसरपंच चुन लिया गया। सरपंच पति राजकुमार डहरवाल तथा अनिता डहरवाल ने सभी ग्राम कुड़वा वासियों का आभार व्यक्त किया एवम उन्हें धन्यवाद दिया और कहा की हम जनता की सेवा करने आए है जनता ने जो हमे सेवा का मौका दिया है हम उसमे खरे उतरेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular