ग्राम पंचायत कुड़वा में अनिल कुम्हरे बने उपसरपंच
गोरेघाट
ग्राम पंचायत कुड़वा जो 20 पंचों की पंचायत जिसमे पहले दो प्रत्याशी की चर्चा जोरों पर चल रही थी लेकिन पहले सरपंच श्रीमती अनीता राजकुमार डहरवाल के पक्ष में 10 पंच थे लेकिन बाद में 17 पंचों ने समर्थन दे दिया जिससे श्रीमति अनिता डहरवाल के पक्ष से अनिल कुम्हरे को उपसरपंच बनाया गया जिसमे शोभा अनिल, मधुकर, कविता, सत्यफुला, राजेंद्र सिंह, सीमा, राजेश, ललिता, रितु, अरूणा, सकील, फातिमा खान, अर्चना, गिरधारी, बिहारी लाल चौहान, एवम मनीराम उदेशी ने श्रीमति अनीता डहरवाल के पक्ष से अनिल कुम्हरे को उपसरपच बनाया गया जिसमे दूसरे पक्ष जो की गुलाब कुम्हरे भूत पूर्व सरपंच ने अपने पक्ष से फॉर्म नही भरा और अनिल कुम्हरे को निर्विरोध उपसरपंच चुन लिया गया। सरपंच पति राजकुमार डहरवाल तथा अनिता डहरवाल ने सभी ग्राम कुड़वा वासियों का आभार व्यक्त किया एवम उन्हें धन्यवाद दिया और कहा की हम जनता की सेवा करने आए है जनता ने जो हमे सेवा का मौका दिया है हम उसमे खरे उतरेंगे।