HomeMost Popularग्राम पंचायत कुड़वा में बाघ ने किसान के शिकार के बाद तीन...

ग्राम पंचायत कुड़वा में बाघ ने किसान के शिकार के बाद तीन बकरियों को बनाया निवाला

ग्राम पंचायत कुड़वा में बाघ ने किसान के शिकार के बाद तीन बकरियों को बनाया निवाला

गोरेघाट/ तिरोड़ी

तिरोड़ी तहसील के ग्राम कुड़वा में जब तक बाघ पकड़ा नहीं जाता तब तक ग्रामीण घरों के अंदर भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। जिस स्थान पर दिनांक 3/05/2025 दिन शनिवार किसान प्रकाश पाने को मौत के घाट उतारा बाघ पूरा दिन महज 100/200 मीटर की दूरी पर नजर आया उसके पश्चात उसी रात बाघ फिर से उसी स्थान पर आकर खेत में उत्पात मचाया और झोपडी में लगी पन्नी और पाल को खिचके तहस नहस कर दिया। दिन रविवार को भी उसी जगह पर ग्रामीणों द्वारा देखा गया जिससे ग्रामीणों में और भी दहशत फैल गई रविवार की शाम करीब 6 बजे आंधी तूफान शुरू हुई जिससे बिजली गुल हो गई और बाघ कुड़वा की नहर के पुलिया में एक युवक बैठकर मोबाइल चला रहा था लगभग उसके पास बाघ दबे पांव पहुंच ही रहा था कि गोरेघाट निवासी प्रवीण तांडेकर अपनी दो पहिया वाहन से कुड़वा कॉलोनी की ओर जा रहा था जैसे ही मोटर साईकिल का लाइट उस पर पड़ा फिर जोर से हल्ला किया गया जिससे बाघ भाग गया उसके पश्चात ग्राम पंचायत गोरेघाट के हेटी ग्राम में आदि बस्ती में घुमा लोग उसके पीछे दौड़े उसके बावजूद झाड़ू कोहरे अपने घर में पलंग में बैठा था और पलंग के पास ही बकरी रस्सी से बांधी थी उसी जगह से उठाकर बकरी को ले गया।

रात 11.45 पर पहुंची रेस्क्यू टीम

ग्राम गोरेघाट के हेटी में मंडला से रेस्क्यू टीम के करीब 8 लोगों की टीम रात 11.45 पर पहुंची उसके एक घंटे के बाद जेसीबी मशीन बुलाई गई उसके 1.30 घंटे के बाद बाघ के लिए पिंजरा बुलाया गया तब तक बाघ निकल कर चले ये रेस्क्यू टीम वाले को लगा और टीम बाहर चली गई जब पूरा माहौल शांत हुआ तब करीब 3 बजे धीरे से बाघ निकला और फिर से बकरियों पर झपटा लोगों ने जोर जोर शोर किया तब निकलकर कुड़वा की ओर भागा।

 

कुड़वा में किया दो बकरी का शिकार

सुबह सुबह करीब 5 बजे कुंदन सोनगढ़े कुड़वा निवासी के घर में दो बकरियों को अपना शिकार बनाया जिसमें एक बकरी को करीब आधा खा गया और खा ही रहा था लोग दौड़े तब शेर नहर के किनारे बने नाले की भोस घास में छुप गया।

 

करीब 80 से 90 पुलिस बल के साथ वन विभाग की अधिकारी मौके पर मौजुद

वारासिवनी पुलिस बल, लालबर्रा पुलिस बल, कटंगी पुलिस बल, रामपायली पुलिस बल, तिरोड़ी पुलिस बल, महकेपार पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 2 से 3 हजार लोगों को अंडर तरफ जाने से रोका। जिसमे कटंगी रेंज की वन विभाग का दल मौके पर उपस्थित है समाचार लिखे जाने तक बाघ को पकड़ा नहीं गया है।

oplus_131074
oplus_131072
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular