चौपरा में 3 बजे के बाद मतदान होने पर हुआ विरोध, तो केवलारी में पुलिस एसआई की अभद्रता से आक्रोशित हुए नागरिक
दमोह। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में शनिवार को जिले में पहले चरण का मतदान हुआ जिसमे दमोह और पथरिया ब्लाक मे मतदाताओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वहीं दोपहर बाद मतदान में विवाद और विरोध का सिलसिला शुरू हो गया।
पहला मामला पथरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवलारी में सामने आया है, जहां पर पथरिया थाने में पदस्थ पुलिस उप निरीक्षक इंद्राज चौधरी द्वारा एक विकलांग मतदाता के साथ बदसलूकी किए जाने के बाद तनाव की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र में टपरिया ग्राम निवासी एक मूक वधिर मतदाता पहुंचा था, जिसे उप निरीक्षक ने हड़काते हुए हुए मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया। मामले की जानकारी मिलने पर वहां से सरपंच पद की उम्मीदवारी कर रहे रजनीश सोनी ने घटना का विरोध जताया उप निरीक्षक ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी इसके बाद वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने विरोध जताना शुरू कर दिया विरोध की हालात ऐसे बने कि वहां तैनात पुलिसकर्मी व आमजन आमने सामने आ गए और हालत बिगड़ते देख खुद उपनिरीक्षक को एक कमरे में जाकर शरण लेनी पड़ी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे जिनकी समझाइस बाद मामला शांत हुआ और शेष मतदान प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं घटना कि आरोपी बताए जा रहे पुलिस उपनिरीक्षक पर क्या कार्यवाही की गई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है
आम चोपरा में गेट बंद होने के बाद भी मतदान जारी रहने के लगे आरोप
वहीं दूसरी ओर नगर की सीमा से लगे ग्राम पंचायत आम चोपरा में भी 3:00 बजे के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। यहां आरोप है कि मतदान का समय खत्म होने और गेट लगाए जाने के बाद भी अंदर मतदान किया जा रहा था। दरअसल आमचोपरा के पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाये गए केंद्र में 3:00 बजे उपरांत मतदान केंद्र की शटर को बंद कर दिया गया। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोग अंदर जाकर मतदान कर रहे थे जिसका वहां के अन्य उम्मीदवारों सहित उपस्थित लोगों ने विरोध जताया। इस दौरान भी मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई और आनन-फानन में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला है मामले में लगाए जा रहे आरोपों की जांच की जा रही है।
हालातों का जायजा लेते रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
इसके अलावा क्षेत्र के आनु, बांदकपुर छेवला, गुंजी और अन्य जगह विवाद की जानकारियां मिलने पर पुलिस प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थितियों को संभालते रहे। इस दौरान प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग अनंत नारायण अरोरा ने भी जिले में पहुंचकर मतदान केंद्रों का अवलोकन किया।जिले के दोनों ब्लॉकों में दोपहर 1:00 बजे तक की जानकारी में 51% से अधिक मतदान हो चुका था।