ग्राम पंचायत जराहमोहगांव में सीसी रोड एवं सीएल एफ भवन कार्य का हुआ भूमिपूजन
गोरेघाट सुशील उचबगले की रिपोर्ट
” जनपद पंचायत कंटंगी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जराहमोहगांव में सीसी रोड प्रकाश हिवारे के घर से लेकर सीताराम टांडेकर के घर तक लगभग स्वीकृत राशि 45 4000 रुपयों की राशि से निर्माण कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत जराहमोहगांव से कराया जाएगा! साथ ही सी एल एफ भवन स्वीकृत राशि 1000000 लाख रुपये से निर्माण कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के द्वारा किया जाना है! जिसका भूमि पूजन आज 13 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत जराहमोहगांव युवा सरपंच योगेश/ द्वारका प्रसाद डोंगरे’: उपसरपंच चंद्रप्रकाश ( शब्बू) डहरवाल; रोजगार सहायक एवं प्रभारी सचिव भोजराज पोरगडे; जनपद सदस्य राजेश्वरी डहरवाल एवं ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के सभी पंच गणों के अलावा ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया! जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है!