HomeMost Popular*ग्राम पंचायत तिरोड़ी में सरपंच उपसरपंच एवं पंचों ने ली शपथ*

*ग्राम पंचायत तिरोड़ी में सरपंच उपसरपंच एवं पंचों ने ली शपथ*

*ग्राम पंचायत तिरोड़ी में सरपंच उपसरपंच एवं पंचों ने ली शपथ*

तिरोडी- जनपद पंचायत कटंगी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तिरोड़ी में त्रिस्तरीय चुनाव संपन्न होने के बाद सरकार के निर्देशानुसार बुधवार दिनांक 3 अगस्त 2022 को सरपंच उपसरपंच एवं पंचों ने शपथ ग्रहण की। ग्राम पंचायत तिरोड़ी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के छायाचित्र पर नवनिर्वाचित सरपंच फौजिया खान द्वारा कुंकुम लगाकर अगरबत्ती एव दीपक प्रज्वलित कर पुजा अर्चना से की गई तत्पश्चात उपसरपंच भूतपूर्व सरपंच नवनिर्वाचित पंच एव पत्रकार बंधुओ ने भी माता सरस्वती की पूजा की।

भूतपूर्व सरपंच आनंद ब्रह्मिया को नवनिर्वाचित सरपंच फौजिया खान ने शाल एव श्रीफल देकर विदाई दी इसी प्रकार उपसरपंच चुन्नीलाल कुलदीप ने भूतपूर्व उपसरपंच निधि राजेन्द्र जैन को शॉल एव श्रीफल देकर विदाई दी। सभी भूतपूर्व सदस्यों को विदाई दी गई एव नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया मंचासीन अथितियों में मुन्नवर बेग,बी जी देशमुख, डॉ मुजीब खान,गजभिए जी,कालका प्रसाद अमूले,महानंदे सर, सरपंच फौजिया खान,उपसरपंच चुन्नीलाल कुलदीप,भूतपूर्व सरपंच आंनद ब्रह्मिया,फिरोज खान सभी ने अपने अनुभव बताए एव नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देकर गांव के विकास में दृढ़ संकल्पित रहने की बात कही।उसके बाद कालका प्रसाद अमूले एव महानंदे सर द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच एव पंचो को शपथ दिलाई गई।नवनिर्वाचित सरपंच फौजिया खान ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी एव कहा ग्राम के विकास में पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जो कि पंचो और ग्रामवासियों के बिना संभव नहीं है।कार्यक्रम का कुशल संचालन ग्राम पंचायत तिरोडी सचिव नरेंद्र डहरवाल ने किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम समापन पश्चात सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था ग्राम पंचायत तिरोडी की ओर से की गई।
तिरोडी से अमित जैन की खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular