HomeMost Popular*ग्राम पंचायत बिसोनी में बन रही लांजी नगर परिषद के तर्ज पर...

*ग्राम पंचायत बिसोनी में बन रही लांजी नगर परिषद के तर्ज पर नाली*

*ग्राम पंचायत बिसोनी मे बन रही लांजी नगर परिषद के तर्ज पर नाली, गुणवत्तापूर्ण नाली का किया जा रहा है निर्माण*
*बालाघाट रोड मे नाली नही बनी तो किया जायेगा उग्र आंदोलन – पंच पवन कश्यप्*
लांजी। जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसोनी बीते समय मे आए दिन भारी बारिश के समय जल भराव कि समस्या सामने आती है बिसोनी पंचायत के कुछ वार्ड ऐसे है जहां भारी बारिश के चलते लोगों के घरों मे पानी भर जाता है और बिसोनी पंचायत एक बडी पंचायत के रूप मंे है जहां से मुख्यमार्ग जांे कि जिले को व अन्य राज्य महाराष्ट्र को जोडती है जिन रोडों का अभी निर्माण किया जा रहा है और कुछ हिस्सों मे निर्माण हो चुका है और निर्माण होने कि वजह से रोड कि हाईट उची हो चुकि है जिससे कुछ मकान नीचले स्तर पर हो चुके है जिसकों देखते हुए ग्राम पंचायत के द्वारा पेट्रोल पम्प से द्रोपती के घर तक आर सी सी नाली का निर्माण किया जा रहा है जिसकि लागत 14 लाख 66 हजार रुपये है और जिसकि लम्बाई 366 मीटर कि है और जिसकि मोटाई इंच और चौडाई 1 मीटर कि तथा 10 एम एम कि राड सहित बनाई जा रही है ग्राम पंचायत सचिव निलेश्वर मोरघडे के द्वारा बताया गया कि बिसोनी मंे नाली निर्माण का कार्य चल रहा है और हमारे द्वारा यह नाली गुणवत्तपूर्ण बनाई जा रही है यह नाली बनने से ग्रामीणों को बारिश मे जल भराव से निजात मिल पायेंगा।

बालाघाट रोड पर भी पन्द्रहवे वित्त कि राशि आने पर बनाई जायेंगी नाली
ग्राम पंचायत बिसोनी के सचिव निलेश्वर मोरघडे के द्वारा बतायाा गया कि नाली को लेकर बालाघाट रोड वार्ड नम्बर 20 के ग्रामीणों क पूर्व मे कई बार शिकायते आयी है कि हमारे वार्ड मे नाली नहीं होने से बारिश के समय रोड का पानी हमारे घरों मे घुसने लगता है जिससे हमको तकलीफों का समाना झेलना पडता है अभी हमारे द्वारा बिसोनी मे नाली बनाई जा रही है उसके बाद पन्द्रहवेे वित्त कि राशि जिले से पंचायत को मिलने के बाद हमारे द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कर बालाघाट रोड वार्ड नम्बर 20 कि नाली बनाई जायेंगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular