HomeMost Popularग्राम पंचायत माटे रोजगार सहायक सुवेश कुमभारे शराब के नशे में...

ग्राम पंचायत माटे रोजगार सहायक सुवेश कुमभारे शराब के नशे में धुत वीडियो हुआ वायरल

ग्राम पंचायत माटे रोजगार सहायक सुवेश कुमभारे शराब के नशे में धुत वीडियो हुआ वायरल

 

बालाघाट जिला पंचायत अंतर्गत किरनापुर जनपद के ग्राम पंचायत माटे का मामला जहां 11-4- 2022 को । ग्राम पंचायत में ग्राम सभा रखी गई थी जिसमें ग्राम रोजगार सहायक सुरेश कुमभरे पंचायत भवन कंप्यूटर रूम में शराब के नशे मे धुत फर्स मे सोए हुए ग्रामीणों के द्वारा वीडियो किया गया वायरल, मुझे हमारे संवाददाता द्वारा सरपंच पति देवराम पाचे फोन पर जानकारी ली थी तो बताया ग्राम सभा के दिन रोजगार सहायक सुवेश कुमभारे शराब के नशे में धुत पंचायत भवन में खोए हुए ग्रामीणों के द्वारा वीडियो बनाकर किया गया वायरल और शासन से मांग की है जी रोजगार सहायक के कारण पंचायत व शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करता है पंचायत में बहुत से लोग बैठे हुए थे और इसकी हालत देखकर मैं भी वहां से चला गया मैं शासन प्रशासन से यह चाहता हूं कि इनके ऊपर में उचित कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसा गलत काम ना करें इसी मामले मे हमारे संवाददाता द्वारा रोजगार सहायक सुवेश कुमभारे से फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने रोजगार सहायक ने बताया । मैं तो रहता हूं मैं तो माना ना। अब जो करना है वह कर लो अब देखना यह होगा कि

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular