*ग्राम पंचायत वारी में पंच-सरपंच चुने गए निर्विरोध, पेश की एकजुटता की मिसाल*
*एक गांव ऐसा भी जहां सभी पंच-सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। गांव में खुशहाल का माहौल है।*
लांजी
. लांजी जनपद अंर्तगत ग्राम पंचायत वारी में गांव वाले पंच व सरपंच आपस में सलाह मशविरा कर सरपंच व पंच का निर्विरोध चुनाव हुआ। इस दौरान गांव के लोगों ने एकजुटता की मिसाल पेश की है। वहीं गांव का माहौल खुशनुमा हो गया है। सरपंच पद के लिए ऋषि दशहरीया निर्विरोध चुने गए। ग्राम पंचायत के सभी 14 वार्डों का पंच का चुनाव भी निर्विरोध चुन लिया गया। वार्ड नंबर एक से मेहतर लाल लिल्लहारे, दो से अनिता मरठे, तीन से मीना पांचे, चार से भगवंती चौधरी, पांच से मन्नू लाल आचरे, छह से बेनीराम मात्रे, सात से संतोषी टेकाम, आठ से खेलवंती ठाकरे, नौ सेपुष्पा उईके, दस से रत्नकला खरे, 11 से तेजराम लिल्लहारे वार्ड नंबर 12 से भरतलाल बनोठे, 13 से निर्मला लिल्लहारे एवं 14 से तुरसा बाई खरे निर्विरोध चुने गए।
गांव में सभी सरपंच व पंच निर्विरोध चुने जाने से गांव का माहौल खुशनुमा हो गया है।
ग्राम पंचायत के सरपंच ऋषि दशरिया ने बताया कि एक ओर सभी वार्ड के पंच भी निर्विरोध चुने जाने से गतिरोध दूर होगा वहीं गांव का विकास भी होगा। क्योंकि आपस में खींचतान की भावना नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर प्रशासन से आर्थिक सहयोग मिलने से गांव में विकास की गंगा भी बहेगी।