*बुलन्दशहर (यूपी)*
*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*
*स्लग*
*ग्राम प्रधान के घर दबिश देने पहुंची महाराष्ट्र पुलिस को बदमाश बताकर ग्रामीणों ने किया विरोध*
*एंकर*
आपको बता दें औरंगाबाद थाना के अंतर्गत आने वाला गॉव इलना का आरोपी प्रधान पक्ष और पुलिस के बीच बताई जा रही है कई राउंड फायरिंग
महाराष्ट्र पुलिस ने खेतों में छिपकर बचाई जान
किसी मामले में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार करने बुलन्दशहर पहुंची थी महाराष्ट्र पुलिस
बुलन्दशहर के आला अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद
पुलिस को बदमाश बताकर गाव में मचाया था शोर
गबदमाशों की सूचना पर पुलिस पर किया हमला, खेतों में छिपी हुई है फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस
औरंगाबाद थाने में बिना सूचना दिए गांव में पहुँची पुलिस
औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव इलना का मामला