HomeMost Popularग्राम प्रधान लगा रहे है प्रधानमंत्री की योजना पर पलीता नही...

ग्राम प्रधान लगा रहे है प्रधानमंत्री की योजना पर पलीता नही कराया कोई विकाश गाव वाले हुए परेशान मामला ग्राम पंचायत सहसापुर का है

सीतापुर

*उत्तर प्रदेश*

*ब्रेकिंग न्यूज*

*ग्राम पंचायत सहसापुर में* *प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों पर* *फिर गया पानी*

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्ता में आते ही ऐलान किये थे कि 2022 आते आते भारत के हर एक व्यक्ति के पास अपना निजी आवास होगा
आवास देने में सरकार हर सम्भव मदद करेगी
और सरकार ने मदत किया भी परन्तु सूत्रों से मिल रही खबर ग्राम पंचायत सहसापुर के प्रधान ने प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों को सच नहीं होने दिया हर एक योजना कागज के पन्नों में हि सिमिट कर रह गई ग्राम प्रधान और विकास खंड मछरेहटा के अधिकारी हर एक योजना का कर रहे हैं आपस में बंदरबांट धरातल पर कोई भी कार्य दिखाई नहीं दे रहा है ग्राम सहसापुर में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है ग्राम पंचायत सहसापुर में अगर किसी प्रकार का कोई विकास हुआ है तो सिर्फ ग्राम प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि का विकास धरातल पर दिखाई दे रहा है ग्राम पंचायत सहसापुर की उच्चस्तरीय जांच हो जाये तो ग्राम प्रधान और विकास खंड मछरेहटा के आलाधिकारियों के काले कारनामे जनता के सामने आ जायेंगे
बहुत से ऐसे परिवार हैं ग्राम सभा सहसापुर में प्रधानमंत्री मोदी जी के हर घर तिरंगा की योजना से जुड़ना चाहते और अपने आवास पर तिरंगा लहराना चाहते हैं परन्तु दुर्भाग्य की यह बात है उनके पास रहने को घर नहीं है बारिश के मौसम में पूरी पूरी रात बैठ कर ही गुजारना पडता है ऐसी दयनीय स्थिति में बेचारे गरीब लोग तिरंगा कहा पर लगाये आज गरीबों के पास तिरंगा तो है परन्तु रहने को घर नहीं है अगर ग्राम पंचायत सहसापुर की जांच हो जाये तो सच में आश्चर्य से आंखें फटी की फटी रह जायेगी कुछ परिवारों में आधा दर्जन के करीब सरकारी आवास मिलेंगे और कुछ परिवारों में सिर ढकने के लिये छत नहीं मिलेगी सरकार को चाहिए ऐसे भ्रष्ट प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि की जांच करके भ्रष्ट पाये जाने पर उनकी चल अचल संपत्ति जप्त करके सीधे जेल का रास्ता दिखाये
अब देखना यह होगा ग्राम पंचायत से सम्बंधित अधिकारी इस खबर पर क्या संज्ञान लेते है. अनूप शुक्ला ब्यूरो रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular