HomeMost Popularग्रेसियस कालेज आफ नर्सिंग बालाघाट, रिपुदमन सिंह बिसेन स्कूल आफ नर्सिंग बालाघाट...

ग्रेसियस कालेज आफ नर्सिंग बालाघाट, रिपुदमन सिंह बिसेन स्कूल आफ नर्सिंग बालाघाट एवं शक्ति विद्या मंदिर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बालाघाट की मान्यता रद्द

# ग्रेसियस कालेज आफ नर्सिंग बालाघाट, रिपुदमन सिंह बिसेन स्कूल आफ नर्सिंग बालाघाट एवं शक्ति विद्या मंदिर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बालाघाट की मान्यता रद्द #

प्रदेश के 93 नर्सिंग कालेज की मान्यता निलंबित
बालाघाट जिले के तीन नर्सिंग कालेज शामिल
मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौसिंल भोपाल द्वारा प्रदेश के 93 नर्सिंग कालेज की शैक्षणिक सत्र 2021-22 की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। इसमें बालाघाट जिले के तीन नर्सिंग कालेज, ग्रेसियस कालेज आफ नर्सिंग बालाघाट, रिपुदमन सिंह बिसेन स्कूल आफ नर्सिंग बालाघाट एवं शक्ति विद्या मंदिर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बालाघाट शामिल है।
वर्ष 2020-21 में मान्यता प्राप्त इन नर्सिंग कालेज को अकादमी भवन, छात्रावास, लैब, उपकरण, संबंद्ध अस्पताल के आवश्यक दस्तावेज एवं वर्तमान समय के फोटो 10 मई 2022 तक उपलब्ध कराने कहा गया था। लेकिन इन नर्सिंग कालेज द्वारा चाहे गये दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गये है। जिसके कारण उनकी शैक्षणिक सत्र 2021-22 की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। विभाग ने कहा कि नर्सिंग सत्र 2021-22 में जिस किसी भी छात्र का एडमिशन सूची में दी गयी कॉलेज में हो वह अपनी कॉलेज से फीस वापस लें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular