गढ़वालों ने तिरंगा बाइक रैली निकाल कर घर-घर तिरंगे का किया वितरण ( जयस्तंभ चौक में दीप प्रज्वलित कर स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन )
=================
पूरा देश स्वस्तंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। बैहर में भी अखिल भारतीय गढ़वाल समाज बैहर मण्डल के नेतृत्व में बाइक में तिरंगा लगाकर तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा नर्सिंगटोला माता मंदिर में पूजा -अर्चना के पश्चात प्रारंभ कर हर्रानाला होते हुवे कंपाउंडर टोला से बस्ती रोड से आबकारी टोला में तिरंगा वितरण किया गया। आबकारी तोला से कटंगी ग्राम पहुंचा वहां स्वजातीय बधुओं को तिरंगा वितरण कर मोहबट्टा में तिरंगा वितरण कर पिपरिया ग्राम पहुंचा। पिपरिया में तिरंगा वितरण करने के पश्चात यात्रा मोहबट्टा होते हुवे कमलनगर से बैहर जयस्तम्भ चौक पहुँच कर जयस्तम्भ में दीप प्रज्वलित कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रदांजलि देकर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय गढ़वाल समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक सूरज ब्रम्हे, क्षेत्रीय गढ़वाल समाज के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र नागेश्वर, बैहर मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र ब्रम्हे, चैतराम धानेश्वर, गणेश प्रसाद खरे, शिव चरण अजित, हरिन्दरवार, ओमप्रकाश धानेश्वर, प्रत्येश सूर्यवंशी, दीप खरे पार्षद, भारत बनवाले, सुरेश बनवाले, उपस्थित रहे।