घटना से पीड़ित परिवार एवम ग्रामीणों को प्रदर्शन करने से रोकी पुलिस ।
पीड़ित परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग
लामता:- गत दिनांक को लामता तहसील के अंतर्गत ग्राम चाचेरी में दुर्घटना होने से शिवप्रसाद यादव उम्र लगभग 32 वर्ष की मृत्यु उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज नागपुर में मृत्यु हो गई ,जिसपर गुसाए पीड़ित परिजनों एवम ग्रामीणों ने सड़क में उतरकर चक्काजाम कर प्रदर्शन करने की मंशा बना रहे थे , सूचना मिलते ही लामता पुलिस एवम चरेगाव पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर मृतक शिवप्रसाद के परिजनों एवम ग्रामीणों को पुलिस कार्यवाही करने के संबध में आश्वस्त करते हुए शासन प्रशासन से मिलने वाली समस्त योजनाओं से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन देते हुए प्रदर्शन एवम चक्का जाम करने से रोका गया ,
दिनांक 9 मार्च को लगभग शाम के समय शिवप्रसाद यादव अपनी पत्नी को साइकिल में बिठाकर नेवरगांव से चाचेरी आ रहा था उसी समय मोटरसाइकिल में सवार दो युवक दारू के नशे में धुत होकर बाइक चलाते हुए शिवप्रसाद को जोरदार टक्कर मारकर भाग गए , ग्रामिणजनो ने शिवप्रसाद यादव को उपचार के लिए चरेगाव उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ,नाजुक स्तिथि में देख कर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया ,परंतु मरीज की स्थिति खराब देख परिजनों ने गोंदिया के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया ,परिजनों की आर्थिक स्थिति नही होने के कारण मरीज
को मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर कर दिया गया , जहा उसकी मृत्यु उपचार के दौरान 14 मार्च को हो गई ,जिसका पी एम कराकर परिजनों ने शव को अपने निज निवास चाचेरी लाया गया ।शिवप्रसाद की दुर्घटना के दौरान हुई दर्दनाक मौत से गुस्साए परिजनों एवम ग्रामीणों ने प्रशासन को जगाने एवम परिवार को आर्थिक मदद कराने के लिए शव को रखकर लामता लालबर्रा रोड में चक्काजाम कर प्रदर्शन करने की सोच रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही लामता पुलिस एवम चरेगाव पुलिस मौके स्थल में पहुंचकर ग्रामीणों एवम पीड़ित परिजनों को प्रदर्शन करने से रोका गया ।
ग्रामीणों एवम पीड़ित परिजनों का कहना है कि मृतक शिवप्रसाद यादव गरीब परिवार से है उसके छोटे छोटे दो बच्चे है और परिवार को पालन पोषण करने वाला था घटना के बाद उसके इलाज में जो कुछ था अब खर्च हो गया ,उसके छोटे छोटे बच्चों के पालन पोषण करने वाला कोई भी नहीं है इसलिए इस परिवार को आर्थिक मदद दिलाया जाए ,और अपराधियों पर शीघ्र ही शासनात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा जाए ,
ग्रामीण जन
थाना प्रभारी पी एस डामोर ने बताया की शिवप्रसाद यादव का एक्सीडेंट गत 9 मार्च को हुआ था ,जिसकी मृत्यु गत 14 मार्च को उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज नागपुर में हो चुकी ,एक्सीडेंड का रिर्पोट दर्ज करके बाइक को जप्त कर लिया गया है ,पी एम रिपोर्ट के मिलते चालानी कार्यवाही की जावेगी ,
पीड़ित परिजन एवम ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने एवम अपराधियों पर सक्त कार्यवाही कराने की मंशा से लामता लालबर्रा रोड में शव को रखकर चक्का जाम कर प्रदर्शन का मन बना रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही हमारे द्वारा समझाइस देकर प्रदर्शन करने से रोका गया ।
थाना प्रभारी लामता
पी एस डामोर