घर-घर पीला चावल देकर मतदाता को मतदान के लिए दिया गया आमंत्रण
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पंचायत किरनापुर एवं कटंगी में घर-घर पीला चावल देकर मतदाताओ को मतदान करने निमंत्रण दिया गया है।
इस दौरान ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया गया कि उनका एक वोट बहुमूल्य होता है। इसी से गांव की सरकार बनती है। अत: मतदान के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें। मतदान किसी प्रलोभवन या दबाव या बहकावे में आकर न करें, बल्कि स्वयं के विवेक से अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में निर्भीक होकर मतदान करें।
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए द्वितीय चरण में मतदान 01 जुलाई 2022 को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 08 जुलाई 2022 को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। पंचायतों के निर्वाचन के लिये मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।