घर में गमछे से लटका मिला युवक का शव, पंचनामा कार्यवाही कर जांच में जुटी पुलिस
लांजी। मुख्यालय अंतर्गत मनेरी फाटक में एक युवक का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई, बताया गया कि युवक कार्यक्रमों में खाना बनाने का भी काम करता था और उसे इस काम में महारत हासिल थी लेकिन मां की कमी उसे खली कि वह लगातार परेशान सा रहता था और इसी कारण उसके द्वारा ऐसा कदम उठाया गया होगा ऐसी संभावना भी जताई जा रही है। मां की ममता से बढ़कर कोई नहीं मां का नहीं होना अंदर तक झकझोर कर देता है, ऐसा ही लांजी मुख्यालय अंतर्गत मनेरी फाटक में दिखाई दिया, सूत्रोें से मिली जानकारी की माने तो वह युवक मां की याद में इतना मानसिक तौर पर परेशान हो गया था कि वह अक्सर परेशान सा रहता था और रविवार 10 जुलाई को उसके ही घर में उक्त युवक का फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला, वहीं युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई बताया कि युवक की उम्र महज 22 वर्ष थी और एक वर्ष पूर्व ही उसकी मां की मौत हो गई थी। फांसी के फंदे पर युवक का शव लटका होने की खबर मिलते ही मौका स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया जहां पुलिस ने मौके पर पंहुचकर पंचनामा कार्यवाही पूर्ण की।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार 10 जुलाई की सुबह 9.30 बजे की बताई जा रही है, बताया गया कि घटना की पूर्व रात्रि संदीप मेश्राम नामक युवक के द्वारा सभी से झगड़ा कर घर से भगा दिया गया था और वह घर में अकेला था सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो घर के सामने भीड़ जमा हो गई और फिर दरवाजा तोड़कर घर में अंदर घुसकर देखा गया तो पता चला कि युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, गमछे से युवक का शव लटका देखकर यह बात आसपास पता चली और आग की तरह यह खबर फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 09 मनेरी फाटक रोड़ निवासी संदीप मेश्राम 22 वर्ष अपने पिता के साथ घर पर रहता था और एक वर्ष पूर्व ही उसकी मां सरस्वती मेश्राम की मौत हो गई थी, उसके बाद से वह मानसिक तौर पर परेशान सा रहता था और संभावना जताई जा रही है कि इसी कारण उसने आत्महत्या की होगी, वहीं घटना के प्रार्थी दिनेश मेश्राम ने मिडिया को बताया कि संदीप मां की मौत के बाद से परेशान रहता था और देर रात घर पर अकेला रूका और यह कदम उठाया गया, बहरहाल पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और पंचनामा कार्यवाही पूर्ण की गई, पंचनामा कार्यवाही पूर्ण कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल लांजी भेज दिया हैै।