घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, फोटो वायरल व जान से मारने की धमकी मे एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
देवरनियां । कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला के साथ घर मे घुसकर छेड़छाड़ की और फोटो वायरल करने की धमकी देने के मामले मे एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।
महिला का आरोप है,कि उसके गांव का रहने वाला नितिन पटेल उसके ऊपर बुरी नजर रखता है।वह डेढ माह पूर्व जब वह घर मे अकेली थी।तभी घर मे घुस आया,और छेड़छाड़ की शोरशराबे पर वह भाग गया। आरोप है,कि आरोपी अब उसपर शरीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाब बना रहा हैऔर धोखे से फोटो लेने की बात कहकर उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। और धमका भी रहा है।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।